गाजीपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत शुक्रवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने तहसील मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाये गये एल-1 कोरेनटाईन सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने अन्य प्रान्तो से आये 25 व्यक्ति जो कोरोना पॉजीटिव पाये गये थे उनसे टेलिफोनिक वार्ता कर उनके स्वास्थ्य, भोजन, पानी के बारे मे जानकारी ली । उन्होने उपस्थित चिकित्सको को सेन्टर पर समय-समय बेड सीट, दवाओं की उपलब्ता, शौचालय की साफ-सफाई तथा सेनेटाईजेशन कराने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात उन्होने शहीद स्मारक इण्टर कालेज मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया जहा अन्य प्रान्तो से आये प्रवासी मजदूर जिनकी थर्मल स्केनिंग की जा रही है उन्होने उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद को निर्देश दिया कि जिन-जिन व्यक्तियों की थर्मल स्केनिंग हो गयी हो उन्हे राशन किट उपलब्ध कराते हुए उन्हे घर तक पहुचाने की व्यवस्था करते हुए होम कोरेटाईन किया जाय तथा जिन व्यक्तियों के पास होम कोरेनटाईन की व्यवस्था नही है उन्हे तहसील स्तर पर कोरेनटाईन कराने की व्यवस्था की जाय उन्होने वहा उपस्थित बच्चों मेंं टाफी, बिस्किट एंव मास्क का वितरण भी किया। मौके पर उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार उपस्थित रहे।