Skip to content

पूर्व स्वयंसेवक चंद्रलोक शर्मा कर रहे लोगों को जागरूक

जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व स्वयंसेवक चंद्रलोक शर्मा अपने कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ.अखिलेश शर्मा शास्त्री,डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशानुसार अपने गांव में 5 लोगों की एक टीम बनाई है।

अपने ग्राम सभा सोशल डिस्टेंस के साथ सर्वे का एक छोटा कार्यक्रम किया।जिसके अंतर्गत हम लोगों ने महामारी के प्रति जागरूकता तथा इससे कैसे बचें इसके बारे में लोगों से बात की। हमने इस महामारी से बचने के लिए जो भी सावधानियां जैसे कि मास्क का प्रयोग, हाथों को बार बार कम से कम 40 सेकंड तक साबुन पानी से धोने तथा सोशल डिस्टेंसिंग जागरुकता के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग कितने मीटर की बनाएं और भीड़भाड़ वाली जगहों से कैसे बचें इस हेतु लोगों को प्रशिक्षित किया।हमारी टीम ने बताया कि यदि हम अपने घर में रहें तो सुरक्षित रहेंगे। हमने पूरे गांव में घूमकर यह भी पता लगाया कि बाहर से आए प्रवासी कितने हैं और उन्होंने निर्देशानुसार अपनी जांच जिला कराए हैं या नहीं हमने उन्हें जांच कराने की प्रक्रिया तथा खुद को घर में कैसे कॉरेंटीन रखें मास्क व हैंडवाश,साबुन पानी के प्रयोग को भी भली-भांति समझाया कि ऐसे लोग जांच अवश्य करवा लें जो बाहर से आए हैं।इससे आपका परिवार और हमारा गांव सुरक्षित रहेंगा।कुछ लोग जो पहले से आए थे हमारे आग्रह पर चेकअप करवाया तथा खुद को घर में 14 दिन सुरक्षित कोरेंटीन रहने का भरोसा दिया।और सोशल डिस्टेंसिंग सारी नियमों का पालन कर रहे है।इसके अतिरिक्त हमने बताया कि घर का बना मास्क सर्वोत्तम है क्योंकि आप उसे धोकर अपने उपयोग में ला सकेंगे।इसी कड़ी में हम अपने ग्रामसभा के कोटेदार संकटा प्रसाद जी से मिलकर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग रखकर के अनाज वितरण हेतु प्रेरित करते हुए हमने वहां एक पंक्ति बनवाई और डेढ़ से 2 मीटर की दूरी पर चिन्ह बनवाए जिससे कि लोगों को आसानी से राशन प्राप्त हो सके और सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन हो सके इसे कोटेदार सहित उपस्थित लोगों ने माना और तुरंत निर्देशानुसार व्यवस्थित भी हुए।