Skip to content

कोरोना से लड़ाई हमारी साझा जिम्मेदारी-प्राचार्य डॉ.शरद कुमार

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों की सेवा लगन व कार्यों की सराहना की है।उन्होंने कहा कि कोरोंना से लड़ाई हमारी साझा जिम्मेदारी है और मुझे खेशी है कि हमारे महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सेविकाएं सहर्ष सामाजिक सेवा कार्य करने को तैयार रहते रहे हैं,चाहे समय सामान्य हो या आज महामारी का दौर।

तब विभिन्न सामाजिक बुराइयों के खिलाफ नुक्कड़ नाटक व रैलियों का आयोजन कर समाज को जागरूक करने में बेमिसाल बच्चों ने अब कोरोना महामारी से निपटने,लोगों में जागरूकता पैदा करने,सोशल इश्यू पर डिस्कशन करने एवं जरूरतमंद प्राणियों,पशु,पक्षियों, बंदरों आदि की सेवा में महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभाग का कार्य अनुकरणीय होने के साथ प्रशंसनीय है। इस कार्य में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह,वर्तमान कार्यक्रम अधिकारियों डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र, पूर्व एवं वर्तमान स्वयं सेवक, सेविकाओं सहित समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने वाले लोगों ने हमारी संस्था के माध्यम से लोगों की मदद की है उनका मैं आभारी हूं। आज मैं अपने शिक्षार्थियों, सम्मानित अभिभावकों एवं समस्त जनपद वासियों से यह अपील करता हूं कि इस महामारी के कठिन समय में अपने को सकारात्मक रखें। डॉ.कुमार ने कहा कि चूंकि इस कोविड-19 से संक्रमित होने पर ठीक होने की कोई दवा नहीं है अतः हमें घरों में रहकर सामाजिक दूरी बनाकर साबुन से हाथ धोकर,अपनों का खास ख्याल रखते हुए समाज की रक्षा करनी है।उन्होंने अनुरोध किया कि सोशल डिस्टेंसिंग,स्टेहोम, शारीरिक दूरी पर मानसिक निकटता के साथ पूजा आराधना प्रार्थना व्यायाम आदि के साथ सकारात्मक विचार रखें सब कुछ ठीक होगा। मैं महाविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान स्वयंसेवक सेविकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।