मरदह(गाजीपुर)। शनिवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा जिला इकाई के तरफ से पत्रकार पॉइंट टैगोर मार्केट कचहरी स्थित कार्यालय पर मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पत्रकारिता दिवस मनाया गया।
उपस्थित पत्रकारों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया।जिलाध्यक्ष उधम सिंह ने कहा कि 30 मई आज ही के दिन वर्ष 1826 में पंडित युगल किशोर शुक्ल ने प्रथम हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तंड का प्रकाशन व संपादन आरंभ किया था। इस प्रकार भारत में हिंदी पत्रकारिता की आधारशिला पंडित युगल किशोर शुक्ल ने डाली थी। वे कानपुर के निवासी थे। श्री सिंह ने आगे कहा कि इस बार की पत्रकारिता दिवस दोहरी चुनौतियों के बीच है कोरोना से पैदा अर्थ संकट ने तमाम मीडिया संस्थानों के वजूद के लिए खतरा पैदा कर दिया है। वायरस के खौफ से अखबारों का प्रसार गिरा है। विज्ञापन सिकूड़े हैं, अखबार दुबले हुए हैं।अनेक पत्रिकाओं को अपना प्रकाशन स्थगित करना पड़ा है, संकट के इस दौर में अनेक पत्रकारों की नौकरियां जा चुकी हैं। वेतन में भारी कटौतिया हुई है। हालत नहीं सुधरे तो बड़ी संख्या में पत्रकारों के बेरोजगार होने का खतरा है। आदि तमाम चुनौतियां आज है, जिसमें हमको निष्पक्ष पत्रकारिता भी करना है इन सब के साथ अपने पाठकों दर्शकों के भरोसे संकट बढ़ता ही जा रहा है। इस मौके पर उपस्थित रहे वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह, प्रमोद राय, लल्लन सिंह यादव, कमलनाथ, रमेश कुमार, त्रिलोकी यादव, सोनू गुप्ता,
सुरज कश्यप, विजय यादव, सुजीत कुमार सिंह, विनय कुमार ठाकुर, संदीप सिंह पिन्टू, आनंद मोहन आदि ने विचार व्यक्त किया।