Skip to content

चोरी के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

गहमर(गाजीपुर)। विगत दिनों गहमर थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव में एलआईसी एजेंट के घर मे हुई चोरी के 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इसके कारण पूरे गांव में लोगो मे भय व्याप्त है।

ज्ञात हो गहमर थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव के पूर्वी छोर पर अशरफ अली खान के मकान मे विगत सोमवार की रात चोरों ने चहारदीवारी फांदकर सीढ़ी के रास्ते घर मे अंदर दाखिल हो गए। घर के लोगो को कमरे में बाहर से बन्द करते हुए एक कमरे का ताला लोहे की रॉड से तोड़कर तीन बक्सा, एक सुटकेश, सिलाई मशीन आदि सहित कीमती सामानो और कागजातों को लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि करीब दो लाख रुपये की नगदी, सभी जेवरात और जरूरी कागजात उस बक्से में रखे थे। इसके साथ ही घर की कीमती सामान, सिलाई मशीन, दो कुर्सी, बर्तन और अन्य सामान भी चोरी हुए है। उसी रात पुलिस को सूचना देने के साथ ही ग्रामीणों की मदद से खोजबीन की गई तो गांव के पश्चिम छोटी नहर में टूटी हुई अटैची बक्से बरामद हुए। इस घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ से चोर ढाई कोस दूर है। पुलिस के इस ढील मूल कार्य प्रणाली को देख लोगो मे आक्रोश के साथ साथ भय व्याप्त है। लोग चोरो के भय से पूरी रात जाग कर बिता रहे है। इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नही है। जानकारी पता कर के कारवाई की जाएगी।