Skip to content

नशा मुक्ति हेतु लें संकल्प-एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी

जमानियां। राष्ट्रीय सेवा योजना हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयंसेवक सेविकाओं एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा सभी से यह अनुरोध किया है कि नशा न करें।नशा करने वाला व्यक्ति जो नशा करता है वह उसका गुलाम बन जाता है। आज वह संकल्प लें कि हम नशा नहीं करेंगे और अपने आसपास एवं संपर्क में आने वाले लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के विषय में बताकर उन्हें भी नशा न करने हेतु प्रेरित करेंगे।

उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नशा नाश का जड़ है भाई,न मानो तो करके देखो।जिन लोगों ने नशा किया है, जाकर उनका घर तो देखो।वास्तव में नशे की लत में आ जाने से पैसे की बर्बादी तो होती ही है साथ ही साथ स्वास्थ्य भी बिगड़ता है।परिवार के जिम्मेदार सदस्य की नशा करने के कारण जब असमय मृत्यु हो जाने पर पूरे परिवार का भविष्य अंधकार में हो जाता है।उन्होंने सबसे अपील किया कि हम न स्वयं नशा करें और दूसरों को भी नशा करने से बचने की सलाह दें।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार इस दिशा में नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जागरुकता का कार्य करता रहा है। हम लोग यह चाहते हैं कि नशा मुक्त भारत का निर्माण हो इसमें आप सबकी सक्रिय सहभागिता की आवश्यकता है।सामाजिक कुरीतियां को त्यागने और नए भारत के निर्माण का यह वर्ष है।सकारात्मक रूप से हम सोचें तो कोरोना ने हमें एक अवसर दिया है पर संस्कृति ग्रहण की प्रक्रिया को त्याग कर स्व संस्कृति और सभ्यता को पुष्ट करने की जरूरत है।