गहमर(गाजीपुर)। गंगा दशहरा पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं को पुलिस ने बैरंग वापस किया। श्रद्धालु निराश हो प्रशासन को कोसते हुए घर वापस आ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव के नरवा घाट पर गांव के अलावा दूरदराज के गांव से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा दशहरा पर्व पर स्नान का पुण्य लाभ हेतु पहुंचे लेकिन पुलिस द्वारा उनको वापस किए जाने पर काफी निराशा हाथ लगी। लगभग यही स्थिति मठिया घाट, सिद्ध बाबा घाट, पंचमुखी घाट एवं पश्चिमी पंप कैनाल घाट पर भी रही। सुबह से ही पुलिस इन सभी घाटों पर लोगों को स्नान करने से वापस करती रही। इस संबंध में कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिग एवं छुप छुपा के बिना जांच कराएं कुछ मजदूरों के आने की आशंका को देखते हुए श्रद्धालुओं को स्नान से रोक दिया गया।
गोपाल जायसवाल
जमानियाँ। स्थानीय गंगा घाट पर नहाने आए श्रद्धालुओं को पुलिस ने वापस भेज दिया। गंगा में नहाने की किसी को भी इजाजत नहीं दी गई। सब इस्पेक्टर मंसाराम गुप्ता ने सबको समझा कर वापस घर भेजा व गंगा किनारे गई हुई एक बुजुर्ग महिला को हाथ पकड़कर सीढ़ियों पर चढ़ाया। गंगा दशहरा पर गंगा घाट श्रद्धालुओं बिना बिरान पड़ रहा। बताते चलें कि जहां हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूरदराज से आकर यहां पर गंगा स्नान करते थे वही आज इस महामारी के वजह से लोग अपने घर में नहाने व पूजा करने को मजबूर हो गये।