Skip to content

डीएम ने कोरेनटाईन सेन्टर का किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर।  कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत सोमवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने तहसील मोहम्मदाबाद मे शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर में बनाये गये कोरेनटाईन सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने अन्य प्रान्तो से आये प्रवासी मजदूर
जिसमें जॉचोपरान्त कोरोना पॉजीटिव पाये गये व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य, दिये जाने वाले भोजन, पानी, नास्ता, मास्क एवं शौचालय के साफ-सफाई  के बारे मे जानकारी ली। इस कोरेनटाईन सेन्टर पर 48 व्यक्तियो को जो कोरोना पॉजीटिव पाये गये उन्हे कोरेनटाईन किया गया है। जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सको को सेन्टर पर समय-समय बेड सीट बदलने, दवाओं की उपलब्ता, सेनेटाईजेशन के साथ-साथ दिन डयूटी पर तैनात चिकित्सको को कम से कम दो राउण्ड विजिट करने के साथ सेन्टर को प्रत्येक चार घण्टो पर सेनेटाईजेशन कराने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि चिकित्सक एवं लगाये गये सफाईकर्मी अपनी पूरी किट एवं फेस कवर के साथ ही सेन्टर अन्दर प्रवेश करेगे। उन्होने मरीजो को दिये जाने वाले भोजन, नास्ता, पानी एवं चाय के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए सुबह 08 बजे तक नास्ता, दोपहर 01 बजे तक लन्च, सायं 05 बजे तक चाय एंव रात्रि 08 बजे तक डिनर की व्यवस्था करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सेन्टर परं लॉक बुक रजिस्टर बनाने को कहा जिसमे प्रत्येक चिकित्सक ड्यूटि पर रहते हुए स्वयं के द्वारा किये गये विजिट के दौरान मरीजो की स्थिति को दर्शाते हुए दूसरे शिफ्ट में तैनात चिकित्सको को उसकी जानकारी देगे। मरीजो को प्रतिदिन रूटीन के
हिसाब से  खाने, पीने, नास्ते, सेनेटाईजेशन, दवाओ का समय ,बेड सीट बदलना एंव उन्हे क्या-क्या समस्या है उसका समाधान कर लॉक बुक में अंकन करने का निर्देश दिया। उन्होने सेन्टर के अन्दर लगाये गये सफाईकर्मी को  पूरी किट
के साथ अन्दर जाने तथा दिन में कम से कम तीन शिफ्ट में साफ-सफाई एवं शौचालयो की सफाई कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सेन्टर पर मरीजो को बाल्टी, मग, साबुन, तथा बच्चों मे टाफी, बिस्किट एंव मास्क का वितरण
करने के उपरान्त सेन्टर पर बनाये गये चिकित्सक कक्ष, मेडिसीन कक्ष, का निरीक्षक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा रखे गये पी पी ई किट एवं ऑक्सीजन सिलेण्डर की जानकारी ली। मौके पर उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्य, क्षेत्राधिकारी मो0बाद, तहसीलदार मो0बाद उपस्थित थे।