Skip to content

पंडित दयाशंकर उपाध्याय के पौत्र अंकुर ने बटवाई खाद्य सामग्री

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना तत्वावधान में जमानियां परिक्षेत्र के जरूरतमंदों में चने का सत्तू, नीबू, भूना पिसा जीरा, काला नमक, सूखा पाव आदि खाद्य वस्तुएं वितरित किया गया। आज महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेंस के साथ जरूरतमंद लोगों में वितरित कराया गया।

खाद्यान्न वितरण के अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा हमारा कर्तव्य है। हम सभी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी में राष्ट्रीय सेवा योजना ने पूरे प्रदेश में सराहनीय कार्य किया है।पूरे प्रदेश में स्वयसेवकों व कार्यक्रम अधिकारियों ने बखूबी कार्य दायित्व का निर्वहन किया है,इसके लिए पूरा सेवा योजना परिवार बधाई का पात्र है। मुझे बताया गया कि क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार डॉ.अशोक कुमार श्रोती और राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.अंशुमाली शर्मा के निर्देशन में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव, जनपद नोडल अधिकारी गाजीपुर डॉ.अमित यादव सहित हमारे महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री,कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र अपने पूर्व एवं वर्तमान स्वयं सेवक सेविकाओं को साथ लेकर सेवा कार्य संपादित करा रहे हैं। मैं इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि आज की खाद्यान्न सामग्री हिन्दू इंटर कॉलेज के पूर्व शिक्षक गोलोकवासी पं.दयाशंकर उपाध्याय के पौत्र अंकुर उपाध्याय पुत्र रमेश उपाध्याय के आर्थिक सहयोग एवं हमारे महाविद्यालय के मनोविज्ञान के विभाग में प्रयोगशाला सहायक के रूप में सेवारत सूरज कुमार जायसवाल के सहयोग से वितरित कराई गई। ध्यातव्य है कि दयाशंकर उपाध्याय जी विद्यालय के प्रतिष्ठित हिंदी शिक्षक थे जिन्होंने अपनी विद्वता के बल पर खासी प्रतिष्ठा अर्जित की थी। अंकुर उपाध्याय उनके कनिष्ठ पुत्र रमेश उपाध्याय के पुत्र हैं जो मुंबई में सेवायोजित हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि फ़रवरी के अन्तिम सप्ताह से अब तक महाविद्यालय परिवार राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अन्य दान दाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों की मदद हेतु एक लाख रुपए से अधिक की धनराशि की सामग्री वितरित की जा चुकी है।जिसमें महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार सिंह, शिक्षक राजाराम शास्त्री, विराम तिवारी, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती सुनीता देवी, प्रदीप कुमार सिंह, पिंटू सिंह इमिलियां चंदौली सहित महाविद्यालय इकाई में कार्यरत प्राध्यापक शामिल हैं ने सहयोग किया।
खाद्यान्न वितरण के अवसर पर महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामप्रिय राय, आचार्य गोवर्द्धन पांडेय,उप प्रबधक रविन्द्र सिंह यादव, प्राचार्य डॉ.शरद कुमार, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह, लेखाकार सत्य प्रकाश सिंह, राजकिशोर सिंह पी.जी.कॉलेज बरुइन के बड़े बाबू हृदय नारायण मिश्र, सिपाही अमित सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, रवि उद्यान, इंद्रभान सिंह, सुनील कुमार चौरसिया, पप्पू कुमार, कमलेश प्रसाद, पप्पू कुमार, अभय कुमार, पवन कुमार चौरसिया आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ.अरुण कुमार ने सभी के प्रति आभार जताया।