जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभाग ने 5 जून 2020 को पर्यावरण दिवस के अवसर पर “पौधों से धरा सजाएंगे, हरियाली लाएंगे” अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय स्वयं सेवकों के साथ वृक्षारोपण कार्य को मुहीम के रूप में लेने तथा अपने रोपित पेड़ों की देखभाल एवं उनकी संरक्षा पर बैठक की।
बैठक में महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव, उप प्रबन्धक रविन्द्र सिंह यादव ने महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के आमंत्रण पर उपस्थित रहे और वृक्षारोपण हेतु हर प्रकार के मदद का भरोसा दिलाया। क्षेत्र में बंदरों के प्रकोप के कारण वृक्ष को बचा पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है इसलिए रोपित पेड़ों के ट्रीगर्ड आदि पर आने वाले खर्च हेतु इस मुहीम में प्राचार्य सहित प्रबन्ध समिति का जुड़ाव अनिवार्य महसूस किया गया इस हेतु बैठक आहूत हुई। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि यह मुहीम जनपद नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव के निर्देशन में पूरे जनपद में पर्यावरण दिवस पर चलाई जानी है जिसमें कार्यक्रम अधिकारीगण, स्वयं सेवक, सेविकाएं पेड़ लगाकर उनको संरक्षित करने और उन्हें पोषित करने का व्रत लेंगे और अपने महाविद्यालय के नाम के साथ फोटो ग्रुप में शेयर करें।डॉ.शास्त्री ने कहा कि यह सिर्फ फोटो सेशन बनकर न रह जाय इसी पर हम लोगों का पूरा ध्यान होना चाहिए। आज पर्यावरण की रक्षा जीवन रक्षा बन चुका है।प्रकृति ने मनुष्य जाति को चेतने का अवसर दिया है यह मानकर हमें अपने पर्यावरणीय प्रदूषण को रोकने एवं मानव जीवन की बेहतरी के लिए कार्य करना होगा। इस हेतु स्थानीय स्वयं सेवक सेविकाओं को 5 जून 2020 को प्रातः 8.00 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। महाविद्यालय आने वाले स्वयं सेवक मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ उपस्थित होंगे तथा सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन कठोरता से करते हुए है उपस्थित हों ऐसा निर्देश उन्हें दिया गया है।
इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी एवं रसायन विज्ञान विभाग में एसोसियेट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार ने योजनाबद्ध वृक्षारोपण कार्य, वाटर हार्वेस्टिंग एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए वृक्षारोपण से जन जन को जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।