जमानियां। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को क्षेत्र के बरूईन गांव स्थित राज किशोर सिंह महाविद्यालय एवं संत राम नारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से पौधरोपण किया गया। इस मौके पर लोगों को पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया।
महाविद्यालय के प्रबंधक उपेन्द्र सिंह उर्फ शिवजी सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत पौध रोपण कर किया और कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा पौध रोपण कर प्रकृति के प्रति अपना योगदान व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जागरूकता फैलाने के साथ जुलाई माह से अक्टूबर तक प्रतिदिन पौध रोपण किया गया जाएगा। कहा कि महाविद्यालय परिवार ने 2 हजार पौधे लगाने और उसके संरक्षण का संकल्प लिया है। इस अवसर पर राणजीत सिंह‚ संतोष कुमार मिश्र, ओमप्रकाश, मनोज कुमार सिंह‚ रितेश सिंह‚ रंजय कुमार और संत राम नारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय के संकठा सिंह, विद्यासागर सिंह‚अमिता यादव‚ छाया कुमारी‚ प्रियंका‚ प्रीति केसरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम पंचायत में पौधरोपण कराया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि -रविन्द्र यादव उर्फ़ पन्चम ,सुदर्शन यादव, मुकेश सिंह, ankit, सुदामा, विशाल, गोलू, तेजू यादव शामिल हुए।