Skip to content

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गिलोय के पौधों का हुआ निःशुल्क वितरण

मरदह(गाजीपुर)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयुष विभाग भारत सरकार और बीएचयू के सौजन्य से पर्यावरण दिवस के अवसर पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए तथा रोगों से मुक्त रहने के लिए रविन्द्र मौर्य और प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह द्वारा गिलोय के पौधों का निःशुल्क वितरण पंचायत भवन मरदह से किया गया।

उपस्थित सभी लोगों को गिलोय के गुण तथा उपयोग विधि के बारे मे बताया गया।ब्लाक संसाधन केंद्र मरदह में भी गिलोय पौधे का रोपण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह,संचालन रविन्द्र मौर्य सुपरवाइजर गिलोय मिशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीकांत सिंह, अभिषेक मौर्य, प्रवीण गुप्ता, संदीप गुप्ता, धर्मेंद्र, मनोज, सज्जाद अहमद आदि उपस्थित थे।