जमानियां।स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने सभी स्वयं सेवक,सेविकाओं सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षार्थियों से अपील की है कि वे आईगाट में रजिस्ट्रेशन कर कल तक अनिवार्य प्रशिक्षण प्राप्त कर इस हेतु जारी प्रमाण पत्र ग्रुप में शेयर करें।
सहयोगी कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र से भी अपेक्षा है कि अपने स्तर से स्वयंसेवकों को इस हेतु प्रेरित करें कि वह एनएसएस वालंटियर के रूप में आईगाट प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें। यह प्रशिक्षण मोबाइल अथवा लैपटॉप पर किया जा सकता है। प्रशिक्षण की कुल अवधि 4 घंटे है। 4 घंटे तक लगातार इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने पर ही सर्टिफिकेट निर्गत होगा,बीच में छोड़ देने पर सर्टिफिकेट नहीं बनता। अतः सभी स्वयं सेवक, सेविकाएं स्वयं करें तथा दूसरों को इसे करने हेतु प्रेरित करें।विद्यार्थी जीवन में प्राप्त किए गए प्रमाण पत्र आपकी तत्परता व अध्ययन तथा आसपास की गतिविधियों पर आपकी पकड़ को प्रदर्शित करते हैं।इस हेतु वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव एवं जनपद नोडल डॉ.अमित यादव का निर्देश प्राप्त हुआ है अतः अपेक्षा की जाती है कि तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित हो।