गाजीपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव के संयोजकत्व में आज 8 जून 2020 को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारीगण की एक जूम मीटिंगआयोजित हुई।
इस मीटिंग का उद्देश्य कोविड 19 के परिप्रेक्ष्य में दीक्षा पोर्टल पर आई गाट ट्रेनिंग की पद्धति पर विमर्श रहा।कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना डा.राकेश कुमार यादव ने समस्त कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वंयसेवक, सेविकाओं को उक्त पोर्टल पर अनिवार्यतः प्रशिक्षित होने का निर्देश दिया। जनपद नोडल अधिकारी डा.अमित यादव ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आई गाट में कैसे रजिस्ट्रेशन होगा तथा प्रशिक्षण की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला।डॉ. राकेश यादव ने जनपद गाजीपुर की एनएसएस टीम को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अव्वल बताते हुए कहा कि कोविड 19 के संदर्भ में किए गए सराहनीय कार्यों से पूरे प्रदेश में गाजीपुर जनपद की टीम की चर्चा है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.यादव ने स्पष्ट कहा कि जो महाविद्यालय कोविड-19 संदर्भ में कार्य कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करेंगे आगामी सत्र में उनके महाविद्यालय में इकाई आवंटित नहीं होगी।अतः सभी महाविद्यालय अपनी रिपोर्ट ससमय भेज दें। जूम बैठक में एनएसएस की जनपदीय टीम में सम्मिलित डॉ एस.एन.सिंह, डॉ. बिलोक सिंह, डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ.एखलाक खान, डॉ.अरुण कुमार, जनपद आजमगढ़ नोडल डा.उदयभान यादव,जौनपुर जनपद के यशस्वी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.श्रीनिवास तिवारी, डॉ.राजश्री सिंह, डा.अनिल सिंह, डा.ब्रिजेश सिंह, डा.बिरेन्द्र यादव, डा.सारिका सिंह, सोनालिका, शीतल खरवार, चंद्रलोक शर्मा आदि ने सहभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समन्वयक डॉ.यादव एवं सफल संचालन जनपद गाजीपुर नोडल द्वारा किया गया।