Skip to content

प्रगतिशील किसानों को दिया गया प्रमाण पत्र

ज़मानियां। स्थानीय क्षेत्र इंटर कालेज बेटावर के प्रांगण में मंगलवार को कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में कृषि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के 50 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त वाराणसी मण्डल श्री दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयुक्त वाराणसी मण्डल ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार का ध्यान कृषि क्षेत्र पर विशेष रूप से है ताकि किसानों की आय को दोगुनी की जा सके।किसान भाई शुद्ध गुड़वत्ता युक्त अनाज सब्जी और फल उपज करे ताकि किसानों के कृषि उत्पाद विदेश भेजे जा सके जो शुद्धता और गुडवत्ता के मानक पर खरे उतरे। आधुनिक तरिके से आर्गेनिक विधि से अगर किसान अपने अनाज सब्जी औऱ फल का उत्पादन करे तो निश्चित रूप से ये उत्पाद विदेशो में भेज आय को बढाया जासकता है। कर्यक्रम में उपस्थित विषिश्ट अतिथि के रूप मे जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य औऱ डा0 सी बी सिंह सहायक महा प्रबंधक एपीडा ने भी आधुनिक तरीके से किसानों को खेती करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में 5 प्रगतिशील किसानों को अच्छी पैदावार करने का प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर सी डीओ, उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, डी एसओ शैलेन्द्र दुबे, डा0 बी के सिंह, डॉ आर सी वर्मा, आर के राय, सीओ सुरेश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी हरिनारायण, ग्राम प्रधान सुरेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।