मरदह(गाजीपुर)। कोरोना आपदा संकटकाल में जरूरतमंदों के बीच प्राचीन रामलीला कमेटी के सौजन्य से लगातार शनिवार व मंगलवार के दिन राम लक्ष्मण जानकी मंदिर कुटी पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गंगा जमुना तहजीब की मिशाल पेश करते हुए बाल भोज का आयोजन किया जा रहा।
कोरोना का कहर पूरे देश में लगातार जारी है और ऐसे समय में मदद के लिए बढ़ रहे हाथ लगातार जरूरतमंदों तक पहुंच रहे हैं। मरदह ग्राम सभा में मंगलवार को विशाल भण्डारे के तहत हिन्दू मुस्लिम समाज के पांच सौ लोगों को भोजन कराया जा रहा है।इस संबंध में कमेटी के अध्यक्ष शशिप्रकाश सिंह ने हमारी भारतीय संस्कृति और सभ्यता है कि हम दुःख कि घड़ी में एक दूसरे का मदद करें।यह एक छोटा सा प्रयास है कि ताकि कोई भूखा या आधा पेट खाना खाकर न सोए।किसी जरूरतमंद के पास खाने पीने का संकट न रहे है।यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा जब तक सामान्य स्थिति नहीं हो जाती।इस तरह के आयोजन सभी सम्पन्न लोगों को करना चाहिए जिससे समाज में सामाजिक समरसता व भाई चारे का संदेश बना रहे। इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में पुंजप्रताप सिंह, निधंन पासवान, नीरज सिंह, गुडू पासवान, रविप्रताप सिंह, धर्मेन्द्र पासवान, लालबाबू सिंह, पिन्टू सिंह, अजीत सिंह, हरेन्द्र सिंह, श्रीकांत सिंह, प्रवीण पटवा, पप्पू भठ्ठ, मनोज श्रीवास्तव, उदई यादव आदि लोग मौजूद रहे।