मरदह(गाजीपुर)। आशा ट्रस्ट के सहयोग से रेड ब्रिगेड ने बांटा राशन किट।कोरोना का कहर पूरे देश में लगातार जारी है और ऐसे समय में मदद के लिए बढ़ रहे हाथ लगातार जरूरतमंदों तक पहुंच रहे हैं।
मरदह ग्राम सभा में लगातार राशन के किट का वितरण आशा ट्रस्ट के सहयोग से रेड ब्रिगेड के लोगों के द्वारा किया जा रहा है।इस संबंध में बात करते हुए रेड ब्रिगेड ट्रस्ट की सुष्मिता भारती ने बताया कि हम लोग ऐसे महिलाओं की सूची बनाकर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, विधवा हैं, अथवा कोई भी जरूरतमंद इनको खाने पीने का संकट है राशन का किट वितरण कर रहे हैं। आशा ट्रस्ट के सहयोग से हम लोग इस गांव में 3000 ऊपर माक्स का वितरण कर चुके हैं।और दर्जनों परिवार को राशन का किट भी दिया जा रहा है। राशन किट में चावल, दाल, नमक, चीनी, साबुन, सोयाबीन को शामिल किया गया है। मंगलवार को यह कार्यक्रम संत रविदास मंदिर पर संपन्न हुआ जिसमें 10 नि: सहाय लोगों को शामिल किया गया। कार्यक्रम में अंकिता मित्रा, प्रियंका भारती, प्रीति सरोज, बंटी राजभर शामिल रहे।