गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में 10.06.2020 को पूर्वान्ह 11 बजे से मुख्यमंत्री की नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रम (71 बिन्दू ) की समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी एवं उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियो ने जिला क्रिड़ा अधिकारी स्व. लक्ष्मी शंकर सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की तथा दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। बैठक में चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण, दिव्यांग विभाग, महिला हेल्प लाईन, मुख्य मंत्री समग्र विकास योजना, विद्युत विभाग, पुलिस प्रकरण, स्वाच्छ भारत मिशन, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्य मंत्री आवास, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राशन कार्ड, कृषि, गेहॅॅू क्रय, नई सड़को के निर्माण, सेतु निगम, नमामी गंगे योजना, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, आई सी डी एस, ई टेण्डरिंग, अवैध खनन, लघु डाल नहर, ओ डी ओ पी, सामाजिक वानिकी, श्रम, आदि विभागो एवं उनके द्वारा संचालित योजनाओ के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने 200 बेड अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धामूपुर में विगत माह में कोई गतिविधियां/कार्य न होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के अन्दर कार्य मे संतोष जनक प्रगति नही पाये जाने पर निर्माण निगम बलिया ईकाई को सख्त निर्देश दिया। उन्होने विद्यालयो में छात्रो को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में जिसमें मुख्यतः टेक्निकल विद्यालयो के छात्र जिनके कारण उनके आगे की पढाई बाधित न हो उसके लिए प्रत्येक विद्यालय पर छात्रवृत्ति फार्म की ऑनलाईन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाये ताकि वे स्वयं फार्म भर सके तथा उनको फार्म भरने में कोई समस्या न हो। पेंशन के सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद मेें विधवा, वृद्धा एंव दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों को तीन माह का पेंशन भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य विकास योजना में 49 ग्राम चयनित थे जिसमें सम्पर्क मार्ग निर्माण के हिसाब से 09 ग्राम असंतृप्त पाये गये। शौभाग्य योजना के तहत शासन की नीति है कि हर घर को विद्युत कनेक्शन दिया जाय जिसमें इस सभी 49 ग्रामो मे विद्युतीकरण की जानकारी लेने पर अधिसाशी अभियन्ता विद्युत ने बताया गया कि प्रत्येक 40 मीटर रेडियस में विद्युत तार पहुचा दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत कनेक्शन हेतु इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक कैम्प लगाकर तिथि द्योषित करने तथा वहा एक रजिस्टर भी रखने को कहा, जिसमें प्रत्येक व्यक्तियों का नाम, पता अवश्य अंकित हो। आंतरिक पक्की गलियो के निर्माण के सम्बन्ध में सभी ग्राम संतृप्त बताया गया।
जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को उर्वरक को जिले की डिमाण्ड के अनुसार जनपद के समस्त सहकारी समितियो पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। खनन निरीक्षक के कार्य लापरवाही पर ओवर लोड वाहनो के आवागमन के कारण हमीद सेतु पुल के वेयरिंग खिसकने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने चेतावनी दी। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण/स्थापना, निराश्रित महिला पेंशन, किसान ऋण मोचन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राशन कार्ड में आधार फिडिंग, ट्रास्फार्मर की उपलब्धता आदि की जानकारी ली ।
जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्यमंत्री की नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रम (71 बिन्दू ) के लक्ष्य को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि समस्त अधिकारी अपने कार्यो का माहवार लक्ष्य पूरा करे ताकि आगे की समीक्षा में जवाब दिया जा सके। जिन विभागो के द्वारा प्रत्येक माह रिपोर्ट भेजी जाती है वे अपने कार्याे का सप्ताहिक समीक्षा अवश्य करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक नगर, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या, प्रभागीय निदेशक सामाजिक
वानिकी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।