जमानियां। नगर के पाण्डेय मोड़ स्थित भाकपा (माले) कार्यालय में बुधवार को शिक्षक भर्ती न्याय मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत शिक्षक भर्ती परीक्षा रदद करने तथा सीबीआई जाॅच कराने, परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव को बर्खास्त करने आदि सवालो पर आयोजित प्रतिवाद के समर्थन में बैठक कर विरोध किया गया।
अमरजीत मौर्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश मे महामारी के चलते 12 करोड़ से ज्यादा युवा प्रवासी बेरोजगार हुए है एटलस साइकिल कारखाने, बंद होने से हजारों की तादात मे युवा बेरोजगार हुए है। वहीं कर्नाटक में कपड़ा‚ कम्पनी बंद होने से हजारों की तादात मे कामगार आन्दोलन के रास्ते पर है। उन्होने प्रवासी मजदूरों समेत सभी बेरोजगारों को सम्मान जनक रोजगार देने तथा दसहजार रूपये हर महीने गुजारा भत्ता देने की मांग उठाई। कार्यक्रम मेंं अनिल कुमार, जानदेव चंद्रिका प्रसाद ने जमानियां मे प्रमोदबिंद ,रामदुलारबिंद ने मुहम्दाबाद मे तेजबहादुर कन्हैया कुमार ने सम्बोधित किया और मौजूद रहे।