Skip to content

नपा अध्यक्ष को सफाई कर्मियों हेतु सौंपे 151 मास्क

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनएसएस ने नगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के उपयोग हेतु नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर को स्टेशन बाजार स्थित सब्जी मंडी कार्यालय पर कार्यक्रम अधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने 151 मास्क सौंपे।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि कोरोना वारियर्स के रूप में हमारे सफाई कर्मी अग्रणी भूमिका में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।उनके प्रति सम्मान प्रकट करने एवं कृतज्ञता ज्ञापित करने के उद्देश्य से नगर पालिका के प्रथम नागरिक अध्यक्ष द्वारा सभी सफाई कर्मी भाई, बहनों तक राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा स्व निर्मित मास्क पहुंचे इसके उद्देश्य से मास्क प्रदान किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर ने स्वयं सेवक, सेविकाओं द्वारा की जा रही महामारी के कठिन दौर में उल्लेखनीय सेवा की सराहना की और कहा कि महामारी के इस दौर में स्वयं सेवक, सेविकाओं ने उत्तम एवं अनुकरणीय कार्य सम्पन्न किए हैं, इससे सम्बद्ध सभी को मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि रोजा रखते हुए भी हमारी स्वयं सेविकाएं साजिया परवीन, नाजिया परवीन, शना परवीन, बुशरा परवीन, रूही खातून आदि ने लगातार श्रम करके अपने घरों में रहते हुए मास्क बनाया जिससे हजारों लोगों को निःशुल्क मास्क दिए जा सके। इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सक डॉ.वी.एस.पांडेय उपस्थित रहे।ध्यातव्य है कि कोविड 19 महामारी के मद्देनजर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ने विभिन्न मानवीय मूल्यों को संरक्षित करने के कार्य के साथ भरपूर मात्रा में राहत सामग्री का वितरण किया है।जनपद से इतर फसे सिद्धार्थ नगर गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर के प्रवासी श्रमिकों को लगभग दो माह तक पर्याप्त सामग्री देकर उनके सहारा बने थे राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग हिंदू कॉलेज के लोग,इस कार्य में महाविद्यालय के प्रबन्धक लछिरा म सिंह यादव,पूर्व प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह,शिक्षक राजाराम शास्त्री, विराम तिवारी, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह, अंकुर उपाध्याय, पिंटू सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मंजू शर्मा, सुनीता देवी, जूही उपाध्याय, कमलेश प्रसाद, सूरज कुमार जायसवाल सहित कार्यक्रम अधिकारीगण ने सेवा भावना के साथ जरूरतमंदों की मदद की।