Skip to content

स्वयं सेविकाओं ने ग्रामीणों को महामारी से बचने का पढ़ाया पाठ, वितरित किया मास्क व साबुन

जमानियाँ। क्षेत्र के नरियाव ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार को महिला महाविद्यालय हेतिमपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं ने कोविड-19 महामारी के खतरे से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करते हुये मास्क व साबुन का वितरण किया।

ग्रामीणों को मास्क व साबुन वितरित करती स्वयं सेविका

स्वयंसेविकाओं ने उपस्थित ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया तथा स्वच्छता अपनाने की अपील की। इस दौरान एक सौ उपस्थित लोगों को मास्क व साबुन दिया गया। हिन्दी प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा कि यह बहुत ही घातक बीमारी है और बचाव ही इसका इलाज है। भारत सहित विश्व के कई राष्ट्रों में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन प्रति दिन बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना महामारी को रोकने का सबसे आसान तरीका है घर पर रहना और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना साथ ही इस महामारी से बचने के लिए धैर्य, योगाभ्यास और सकारात्मक सोच को बनाए रखना सबसे उपयोगी है। स्वयंसेविका काजल वर्मा ने कहा कि यह महामारी पूरी दुनिया में हहाकार मचा दिया है। यह बिमारी हमारे देश में दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इससे बचने के लिए स्वच्छता व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा। जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले तथा बाहर जाते वक्त मास्क, हैंड ग्लब्स का प्रयोग अवश्य करें। सभी लोग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड़ कर अपने को सुरक्षित रख सकते है। स्वयंसेविका प्रीति यादव ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए साबुन या हैंडवाश से 20 सेकेंड तक हाथ धुलें तथा सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखें। हमे रोग से लड़ना है तथा रोगी का पूरा ख्याल करना है। यदि हम सब सरकार द्वारा बताये गये दिशा निर्देशों का पालन कर इस महामरी पर विजय प्राप्त कर सकते है। इस महामारी को हराना ही असली राष्ट्रभक्ति है। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान रामअशीष कुशवाहा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम सिंह, विरेन्द्र श्रीवास्तव, अनिल कुमार गुप्ता, विरेन्द्र यादव, स्वयंसेविका शब्बो खातून, अंजलि मौर्या, दुर्गा शर्मा, मीनू सिंह, पूजा यादव, प्रियंका पासवान, शब्बा बानो, अंगुरी बानो, सत्या शर्मा, दीपमाला आदि की उपस्थिति रही।

ग्रामीण महिला को मास्क व साबुन वितरित करती स्वयं सेविका