Skip to content

कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाएं,राष्ट्रीय सेवा योजना की अपील

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा अपने घरों में रहते हुए अपने आसपास के लोगों से सानुरोध अपील की है कि घर से बाहर निकलते समय अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप के साथ ब्लूटूथ चालू रखें और अपने मोबाइल पर निगरानी रखें।

आप जब भी आपके आसपास के किसी व्यक्ति या पड़ोसी को क्वारंटाइन या आइसोलेशन के लिए ले जाया जा रहा हो तो उसकी वीडियोग्राफी न करें ऐसा करने से उस व्यक्ति में अपराध बोध जैसा अनुभव होता है बल्कि अपने घर के दरवाजे से या छत से आवाज लगाकर , हाथ उठाकर उनका उत्साह बढ़ाएं और कहैं कि आप जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच फिर से पहके की भांति अपनी जिंदगी शुरू कर सकेंगे।मनोबल बढ़ाने से बीमारी दवा की तुलना में ज्यादा जल्दी ठीक होती है।क्योंकि सकारात्मक विचार का मन पर अच्छा असर होता है।अतः एक दूसरे का मनोबल बढ़ाएं और सभी स्वस्थ रहें।इस समय हमें सबके मानसिक स्वास्थ्य की भी देखभाल करते रहने की जरूरत है। सबके जीवन में प्रेम और शांति की स्थापना हो राष्ट्रीय सेवा योजना ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता है।
ध्यातव्य है कि महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री सहित स्वयं सेवक सेविकाओं ने पूरे मनोयोग से कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव एवं गाजीपुर जनपद नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव के दिशनिर्देशों के साथ महाविद्यालय परिवार खास तौर पर प्राचार्य डॉ.शरद कुमार एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह के अनुभवों व विचार विमर्श से कोविद् 19 महामारी की समस्या से निजात हेतु जागरूकता एवं राहत कार्यों में सफलता पूर्वक क्रियाशील है।