गाजीपुर। भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से जिले के लगभग 1000 पंचायत में संचालित वाईफाई योजना के तहत लोगो को हाई स्पीड नेट की सुविधा प्रदान की जा रही है।
इस संदर्भ में कॉमन सर्विस सेंटर के जिलाप्रबंधक शिवा नंद उपाध्याय ने बताया की फाइबर मरम्मत का कार्य अब सीधे हम लोगो को करना है। जिससे अब इस योजना को गति प्रदान की जा रही है। प्रत्येक ब्लॉक में हमारी पूरी तरह से अत्यधुनिक यंत्र से लैश टीम है जो तेज़ी से इस कार्य को कर रही है। श्री उपाध्याय ने बताया की सरकारी परिसर जैसे स्कूल, अस्पताल, कॉलेज, ग्राम पंचायत कार्यालय, पशु अस्पताल, सामुदायिक अस्पताल, ब्लॉक आदि को हाई स्पीड नेट से जोड़ा जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन 30 जी बी के हिसाब से डेटा निःशुल्क अगले एक वर्ष तक प्राप्त होगा। इसके लिए कार्यालय के सक्षम अधिकारी को आवेदन करना होगा। जिसमें पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और एक फोटो की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया की डिवाइस सभी पंचायत में लग चुका है और 300 पंचायत में नेट संचालन हो रहा है अब हम लोग यथा शीघ्र सभी पंचायत में शुरू कर लेंगे