जमानियॉ। स्थानीय स्टेशन बाजार के बजरंग कालोनी में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि होने से पूरे बाजार क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है तथा स्टेशन बाजार में आने वाले सभी रास्तों को बैरिकेटिंग कर सील करने की तैैैयारी शुरू कर दी गई।
शनिवार की दोपहर उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर बाजार में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों का मुआयना कर नगर पालिका प्रशासन को वैरिकेटिंग कर सील करने का निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही नपा कर्मियो ने डिगरी पुलिया, मदनपुरा रोड़, बरूइन मोड़, बड़ेसर मोड़ के पास स्थित पोस्ट ऑफिस के पास बैरेकेटिंग का कार्य शुरू कर दिया। उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि स्टेशन बाजार क्षेत्र को दो जोन में बाँटा गया है। जिस जगह पर पॉजिटिव मरीज मिला है उस जगह से 500 मीटर के हवाई दूरी का क्षेत्र वफर जोन तथा 250 मीटर का क्षेत्र कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में आम लोगों के लिए आना जाना पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगा। बताया कि स्टेशन के चार स्थानों को चिन्हित किया गया है जहाँ बैरेकेटिंग कर सील किया जायेगा। इस दौरान नपा अध्यक्ष एहसान जफर, क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा, तहसीलदार आलोक कुमार, नायब तहसीलदार राकेश कन्नौजिया, कोतवाल राजीव सिंह मौजूद रहे।