जमानियां। कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन होने के कारण मोबाइल और अन्य गैजेट्स की बिक्री पूरी तरह से बंद हो गई है लेकिन अनलॉक वन के बाद दुकाने खुलने पर दुकान संचालक मोटी कमाई के चक्कर में एमआरपी से अधिक मुल्य में मोबाईल फोन को बेच रहे है।
कोरोना महामारी से पूरा देश परेशान है‚ ऐसे समय में कुछ दुकानदार मोटी कमाई के चक्कर में एमआरपी से 1500 से 2000 रूपये अधिक मूल्य में बेच रहे है। जिससे कोरोना महामारी से टुट चुके मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों के सामने परेशानी खडी हो गयी है। लोगो की माने तो वर्तमान समय में अधिकत्तर कार्य वर्क टू होम चल रहा है और बच्चो की पढाई ऑन लाईन करायी जा रही है। जिससे एंड्राइड फोन की मांग बढ़ गयी है और दुकानदार इसी का लाभ उठा रहे है। इतना ही नहीं ये दुकानदार मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे है और न ही सेनेटाईजर ही दुकान पर रखा। उपजिलाधिकारी के आदेश के अनुसार तीन बचे के बाद ये दुकाने बंद होनी है लेकिन देर शाम तक दुकानों में ग्राहक देखे जा रहे है। आखिर ये दुकानदार इतना बेखौफ क्यों है और प्रशासन मौन क्यों है। हद तो तब हो गयी जब एक दुकानदार एमआरपी से अधिक रेट पर बिल भी देने को तैयार हो गया। सवाल गंभीर है और प्रशासन पर जिम्मेदारी बड़ी।