जमानियां। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव ने रक्तदान को मानवता की बेमिसाल सेवा बताते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की।
डॉ. यादव विश्वविद्यालय के चारों जनपद जौनपुर आजमगढ़ गाजीपुर मऊ तथा प्रयागराज के हंडिया पी.जी.कॉलेज हंडिया प्रयागराज के जनपद नोडल , कार्यक्रम अधिकारियों को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर वर्चुअल प्लेटफार्म जूम ऐप पर संबोधित कर रहे थे।उन्होंने हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां गाजीपुर सहित उन तमाम महाविद्यालयों का जिक्र किया जिन्होंने सप्त दिवसीय शिविर के दौरान अपने स्वयं सेवक सेविकाओं को प्रेरित कर रक्तदान कराया था।ध्यातव्य है कि हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने गत वर्ष 27 यूनिट तथा इस वर्ष 20 यूनिट ब्लड शिविर के दौरान जनपद गाजीपुर ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया था।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान की व्यवस्था की जा रही थी कि एक दिन पूर्व स्टेशन बाजार सील कर दिया गया जिससे यह करक्रम सम्पन्न नहीं हो सका। आने वाले दिनों में स्थिति सामान्य होने पर रक्तदान कार्य सम्पन्न हो सकेगा ऐसी मुझे उम्मीद है। हमारे कार्यक्रम अधिकारी डॉ..रविन्द्र कुमार मिश्र ने शिविर में प्रथम रक्तदाता बन शिविरार्थियों का मनोबल बढ़ाने का काम किया था जिसे हम जारी रखना चाहते हैं। स्टेशन बाजार के कई उत्साही युवक रक्तदाता बनने की प्रतीक्षा में हैं। बैठक में गाजीपुर नोडल डॉ अमित यादव,मऊ नोडल डॉ.प्रेम यादव, डॉ.अजय विक्रम सिंह विश्वविद्यालय के यशस्वी कार्यक्रम अधिकारी जौनपुर डॉ.श्रीनिवास तिवारी वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री सहित सभी जनपदों के कार्यक्रम अधिकारी व स्वयं सेवक सेविकाओं ने सहभागिता की।