Skip to content

नव निर्मित आवासीय भवनों का गुणवत्ता ठीक न होने पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने सोमवार को जिला अस्पताल में नव निर्मित आवासीय भवनो का निरीक्षण किया।

निरीक्षण मे कार्य की गुणवत्ता ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे एक माह के अन्दर गुणवत्ता पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने इन भवनो मे बनाये गये शौचालयों मे सीलन पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे भी तत्काल ठीक कराने को कहा। इसके अतिरिक्त बनाये जा रहे मर्चरी हाउस, सड़क को देखा तथा अस्पताल परिसर तथा इसके आस-पास विशेष सफाई का निर्देश दिया। इस अवसर पर
मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित थे।