Skip to content

रास्ते पर कब्जा करने के विरोध में एसडीएम को सौंपा पत्रक

जमानियां। अवैध कब्ज़े पर प्रशासन की चुप्पी की वजह से सार्वजनिक स्थानों पर दिन पर दिन कब्ज़ा होता जा रहा है लेकिन अब तो लोग सड़कों पर भी कब्ज़ा करने से परहेज नहीं कर रहे है। ऐसा ही मामला नगर पालिका क्षेत्र के चौधरी मोहल्ले से प्रकाश में आया।

जहॉ एक व्यक्ति ने सड़क पर ही कब्ज़ा करना शुरू कर दिया। जिस पर नगर के लोगों ने विरुद्ध दर्ज कराया और कोतवाली सहित तहसील प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर सार्वजनिक रास्ते में कब्ज़ा करने से रोकने की मांग की। मंगलवार की सुबह नगर के करपूरा मंदिर पूजन समिति के अध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नगर के लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और रास्ते पर अतिक्रमण करने कि बात से अवगत कराया। इस दौरान समिति के लोगों ने अवगत कराया कि यह मार्ग पीडब्लूडी का है और जिसमें खडंजा पहले से बिछा हुआ है। यह मार्ग पीपा पुल एवं अस्थाई बंदरगाह पर जाने का मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग के किनारे सार्वजनिक शौचालय बना है और मंदिर में आने जाने का मार्ग है। लोगों ने बताया कि इसी मार्ग के किनारे से नाली का पानी निकासी भी होता है। ऐसे में यदि एक व्यक्ति सड़क पर निर्माण कर रास्ता रोक देता है तो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसके बाद अध्यक्ष के नेतृत्व में नारायण दास चौरसिया‚ रविन्द्र कुमार‚ दिनेश कुमार रावत‚ लाल बाबू चौधरी‚ प्रमोद‚ रामान्नद चौधरी‚ अकबर‚ शम्भू राम‚ उमेश चौधरी आदि दो दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना पत्र सौंपा गया। जिस पर उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने आश्वासन दिया कि किसी भी सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। सड़क पूर्ण रूप से खाली रहेगी।