Skip to content

अश्लील गाना बजाने के लेकर दो समुदायों के बीच चटकी लाठियां, भारी फोर्स तैनात

सेवराई(गाजीपुर)। गहमर थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव में ट्रैक्टर पर अश्लील गाना बजाने को लेकर दो समुदायों में जमकर लाठियां चटकी, ईंट पत्थर चले वही असलहे लहराने का भी दावा किया गया । जिसमें कुल एक पक्ष से पंद्रह लोगों घायल हो गये घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया ।जहां चार की हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । सूचना मिलने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद पूरे सर्किल की पुलिस व चार प्लाटून पीएसी गांव में तैनात कर दी गई समाचार लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण थी ।

जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव में बुधवार को दलित बस्ती के रास्ते ट्रैक्टर पर अश्लील गाना बजाते हुये चालक जा रहा था कि दलित बस्ती का एक युवक राहुल राम ने गाना धीरे धीरे – धीरे बजाने का यह कहते हुये अनुरोध किया कि इधर घर की महिलायें रहती है । इसी बात को लेकर ट्रैक्टर चालक सोनू व राहुल में कहासुनी होने लगी ट्रैक्टर चालक सोनू ने इसकी जानकारी ट्रैक्टर मालिक मोहम्मद अली को दिया जिसके बाद गोलबंद होकर मुहम्मद अली , हैदर खान ,इमरान खान , पुत्र गण शौकत खान व तनवीर खान पुत्र खालिद खान लाठी-डंडों के साथ दर्जनों लोगों को लेकर दलित बस्ती पर हमला बोल दिया । इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को हुआ तो लाठी-डंडे लेकर दलित बस्ती में राहुल राम के घर की तरफ दौड़ पड़े वही इस घटना को देख दलित भी गोलबंद होकर लाठी डंडा लेकर के निकल पड़े जिससे दूसरा पक्ष वहां से भाग दूर खड़ा होकर के ईंट और पत्थर दोनों तरफ से बरसने लगे । दलितों ने असलहे लहराने का भी आरोप लगाया । जिसमें एक पक्ष से 15 लोग घायल हो गए खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गहमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में हुई । प्रभारी निरीक्षक गहमर विमल कुमार मिश्रा ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह को दिया सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने वारलेस से सर्किल की सभी फोर्स घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निर्देश देने के बाद स्वयं भी जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जानकारी ग्रामीणों से लेने के बाद भारी पुलिस बल व पीएसी के चार प्लाटून गांव में तैनात कर दिया गया । घायलों में जालिम राम (53) ,रामजी राम (40), अवधेश राम (26) ,सुधीर कुमार (18) पुत्र गण सखराज, रिंकी कुमारी (9) , बलिस्टर राम (35) , बसंती (10) पुत्री पुत्री जालिम राम , राजकुमार (15) पुत्र सुखारी , दीपू कुमार (15) पुत्र अनिल राम ,दीपक (15) पुत्र गुड्डू , रितेश (15) पुत्र भिखारी , राहुल राम (15) पुत्र सखराज , रामअशीष राम (60) पुत्र रामनाथ राम , सनतिया देवी (50 ) पत्नी सुरेश राम , विमलेश कुमार (16) पुत्र विजय राम घायल हो गए गंभीर रूप से चार घायलों की स्थिति नियंत्रण से बाहर होने के कारण चिकित्सकों ने जालिम राम अवधेश कुमार, सुधीर कुमार व रिंकी कुमारी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया वही गाजीपुर से भी एक घायल की स्थिति खराब होने के कारण वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में थी । इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है चाहे कोई भी हो घटना के दोषी को बख्शा नहीं जाएगा ।