जमानियां। नगर के परशुराम जम्दग्नि ऋषि घाट उर्फ बलूआ घाट के पास कराये गये कटान निरोधक कार्यो का बुधवार को जिलाधिकारी ने जायजा लिया और कार्य की जांच करने का उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये।
नगर के परशुराम जम्दग्नि ऋषि घाट के पास से कंकडवा घाट तक 4 करोड़ कि लागत से 300 मीटर कटान निरोधक कार्य कराया जाना था। जिसमें से अब तक 50 प्रतिशत 150 मीटर ही कार्य हो पाया है। जिसके बाद नगर विकास विभाग द्वारा कार्यदायी संस्था सिचाई विभाग को शेष धनराशि अवमुक्त नहीं की गयी। जिस कारण से कार्य अब तक अधर में लटका हुआ है। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने सिचाई विभाग द्वारा कराये गये कटान निरोधक कार्यो का जायजा लिया तथा कार्य की डिज़ाइनिंग को देखा। जिसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी को डिजाइन के अनुसार कार्य को देखने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि लॉचिंग अकरम के पास 8 मीटर लम्बा और 2 मीटर गहरा गड्डा खोदवा कर देंखें और इसकी रिर्पोट प्रेषित करें। जिसके बाद घाट के पास 2.5 करोड़ रूपये कि लागत से बनाये जा रहे श्मशान घाट कि स्थित के बारे में जानकारी ली। जिस पर सिचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 8 प्लेटफार्म तथा उसके उपर सेड‚ रिलिंग आदि बनाये जाने है। जिसमें से 6 बना है अभी उसका का कार्य आधा अधूरा है। धनाभाव के कारण कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है। बताया कि अब तक 1 करोड़ 20 लाख मात्र प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने कटान क्षेत्र का गहनता से जायता लिया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिचाई निर्माण खंड वाराणसी के इंजिनियर विनय कुमार जैन‚ सहायत अभियंता फुलचंद मौर्य‚ जेई रमेश कुमार‚ जेई कृष्ण कुमार‚ जेई शयाम सुन्द प्रसाद‚ जेई संकेत कुमार‚ नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया‚ कोतवाल राजीव कुमार सिंह‚ उपनिरिक्षक मंशा राम गुप्ता आदि मौजूद रहे।