गाजीपुर। मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, उ0प्र0 सूर्य प्रताप शाही रविवार को करीमुद्दीनपुर में पंकज राय के पाली हाऊस मे अन्वेषण एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम मे भाग लिए वहा खीरा एंव स्ट्रावेरी ईकाई का निरीक्षण किया।
तत्पश्चात उन्होने जोगा मुसाहिब मे बायोटेक परियोजना के तहत किसानों मे बीज वितरण किये। इसके बाद उन्होने भांवरकोल ब्लॉक मे दृष्टी परियोजना के तहत 60 लाख के प्रोजेक्ट निर्माण किये जा रहे शिवान्श कृषक प्रो0क0लि0बीज प्रसंस्करण इकाई के भवन का ईट रख कर शिलान्याश किया। इस निर्माण कार्य मे हेतु पूर्व मे ही 18 लाख का चेक बाउन्उरीवाल निर्माण हेतु कृषक राम कुमार राय को उपलब्ध कराया गया था। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद गाजीपुर कृषि के क्षेत्र में उन्नतशील है। कृषक वैज्ञानिक तकनीको को प्रयोग कर उन्नत फसलो का उत्पादन कर सकते है। यहां की उपज अब विदेशो में भी भेजी जा रही जिसकी मांग लगातार बढती जा रही है। उन्होने किसानो का आह्वाहन करते हुए जैविक कृषि पर अधिक से अधिक बल देने को कहा। उन्होने जिला कृषि अधिकारी मृत्युन्जय कुमार सिंह को विकास खण्ड बाराचवर एंव भॉवरकोेल में मटर, मसूर, चना एंव अन्य बीजो तथा उर्वरक एवं खाद की उपलब्धा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डा0 बी0 सिंह कुलपति आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद, डा0 ए0पी0 राव निदेशक,प्रसार/आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फैजाबाद अन्य अधिकारी उपस्थित थे।