जमानिया। कोरोना महामारी के बीच आज छठा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना वायरस के चलते इस बार लोग अपने अपने घरों पे ही योग दिवस मनाए ।
इसी क्रम में पूर्व छात्र नेता सुनील कुमार चौरसिया ने भी अपने आवस पे ही योगा किया। इस अवसर पे उन्होंने बोला कि कोरोना के इस संकट में दुनिया आयुर्वेद ओर योग की तरफ अपने जीवन रक्छा के लिए आशापूर्ण निगाहों से देख रहे है भारत के ऋषि मुनियों ने जिस तप की शुरुआत हजारों वर्षों पहले की थी। उसे आज पूरा विश्व आत्मसात कर रहा है।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ व निरोग रहने के लिए योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें।