जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर,अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कोरोना महामारी से बचने हेतु सभी से सरकारी निर्देशों के पालन की अपील की है।
डॉ.शास्त्री ने कहा कि इस अदृश्य महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा दिलाए गए संकल्प की लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन न हो इसका हम सबको ध्यान रखना होगा क्योंकि इसके इलाज की अभी तक कोई खास दवा उपलब्ध नहीं है।अतः यह उपाय बहुत ही कारगर है। इस समय रोज ब रोज संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढती ही जा रही है ऐसे में मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप स्थानीय प्रशासन एवं शासन के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें और बीमारी से मुक्त रहें। हमें अपने आसपास के लोगों का भी ध्यान रखने की जरूरत है जो लोग आर्थिक रूप से विपन्न हैं उनकी हम मदद करें यह मानव होने के नाते हमारा धर्म भी है और ऐसा हमें करना ही होगा। प्रवासी के रूप में बाहर से परदेसियों को भी जागरूक करें और उनकी जांच अवश्य हो जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।
मेरे सहयोगी कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ. अरुण कुमार एवं डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र स्वयं सेवक सेविकाओं सहित जन सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं इस हेतु मैं सबके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। आपसे यह निवेदन है कि अपने आस पास कोई भूखा न रहे इसका ख्याल अवश्य रखें।धैर्य से काम लें यह समय में इतिहास में दर्ज होगा और हारेगा कोरोना जीतेगा देश।सभी के प्रति दयावान रहकर हम इस महामारी से मुक्ति अवश्य पाएंगे ऐसा राष्ट्रीय सेवा योजना का विश्वास है।