Skip to content

वीर जवानो को दी श्रद्धांजलि

जमानियां। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी–लेनिनवादी के सदस्यों ने सोमवार को नगर स्थित कार्यालय पर भरतीय सैनिकों कि शहादत पर राष्ट्रव्यापी शोक एवं श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें वीर सैनिकों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि आज देश 20 सैनिको की शहादत के बाद भी उहापोह की स्थिति में है। कहा कि सर्वदलीय बैठक मे प्रधानमंत्री कह रहे है कि कोई घुसपैठ चीन ने नहीं किया है। तब हमारे सैनिक क्यो और कहा मारे गये। जनता से चीनी सामानों के बहिष्कार का आवाहन किया जा रहा है जब कि 2014 के बाद भारत चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है। कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में देश हर मौर्चे पर गहरे संकट में है। उन्होंने देश की जनता से वीन सैनिकों के शहादत को बेकार न जाने देने और मोदी सरकार से हिसाब चुकता करने का आहवान किया। कार्यक्रम के आखिर में सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और दो मिनट का मौन रख शोक संवेदना व्यक्त की गयी। इस अवसर पर लालजी‚ नगीना पासी‚ राम अवध बिन्द‚ नरायन बिनद‚ फुलेन्द्र प्रजापति‚ योद्धा राजभर आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता बुच्चीलाल और संचालन विजयी बनवासी ने किया।