सेवराई(गाजीपुर)। गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के अकबरपुर मौजा स्थित चकनाली संख्या 100 पक्की चकनाली को तोड़कर उसके ईट से गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अपनी छावनी तैयार कराने का मामला गरमाता जा रहा है और अब यह मामला मंगलवार को उपजिलाधिकारी सेवराई के दरबार में भी पहुंच चुका है । वही उपजिलाधिकारी सेवराई ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक गहमर को मामले की जांच कर सत्यता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही का निर्देश भी दे दिया गया।
गहमर थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन किसान के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में गांव के ही कामदेव सिंह ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर आवेदन पत्र में यह आरोप लगाते हुए फरियाद किया कि गहमर के मौजा अकबरपुर स्थित पक्की चकनाली नंबर 100 जो पहले से किसानों की नहर से पानी से सिंचाई के लिए बना था । जिसके द्वारा किसान अपने खेतों की सिंचाई भी करते थे । गांव के ही खेलू राय पट्टी निवासी विनोद सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह पक्की चकनाली को तोड़कर उसके ईंट से ही अपना छावनी तैयार करा रहे हैं जिससे आसपास के किसानों को खेतों की सिंचाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । आवेदन में उपजिलाधिकारी सेवराई से किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए न्याय की मांग किया गया । इस संदर्भ उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक गहमर को मामले की जांच कर सत्यता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है ।इस मौके पर अमित सिंह , कमला सिंह , दिनेश सिंह ,रामदेव सिंह , कामदेव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।