गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाल के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को किये गए ट्वीट के बाद मनीष बिट्टू द्वारा अवैध बालू खनन का एक नया ट्वीट किए जाने के बाद माहौल गरमा गया है।
ज्ञात हो कि भाजपा के जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह बिट्टू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित डीजीपी को ट्वीट कर गहमर कोतवाल पर शराब तस्करी, बालू खनन सहित कई मामलों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे अभी इस मामले का जांच पत्र सी ओ जमानिया के पास आया ही था कि बिट्टू द्वारा अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रेक्टर का वीडियो मुख्यमंत्री, गृह सचिव,एव डी जी पी को टैग कर डाला गया है। अपने ट्वीट में मनीष बिट्टू ने लिखा है कि मा. मुख्यमंत्री जी ईमानदार सरकार की छवि को बिगाड़ने का प्रयास, गाजीपुर जिले के थाना गहमर के प्रभारी निरीक्षक द्वारा अवैध बालू खनन करा रहे है। कृपया उचित कार्यवायी करे। इस संबंध में जब मनीष बिट्टू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गहमर कोतवाल अवैध धंधों को फलने फूलने में भरपूर मदद कर रहे है। पूरे थाना क्षेत्र के अंदर कही बालू खनन तो कही शराब तस्करी हो रही है।