गहमर(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के नौली गांव के फिल्मी सह कलाकर और स्थानीय निवासी विजय गुप्ता के नेतृत्व में युवाओ ने चीन के समानो का बहिष्कार करते हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जलाया।
भारत चीन के सीमा के गलवन घाटी में चीन की कायराना हरकत में भारतीय सैनिकों के शहीद होने से तहसील क्षेत्र के नौली गांव में फ़िल्म के सह कलाकार विजय गुप्ता के नेतृत्व में युवाओ ने जमकर चीन के विरोध में नारेबाजी करते हुये प्रर्दशन किया। लोगो ने शहीद सैनिकों को श्रंद्धाजलि अर्पित की। कहाकि भारत चीन से किसी भी मामले में कम नही है। फिर भी चीन को परास्त करने के लिए आर्थिक युद्ध लड़ने की जरूरत है। यह लड़ाई चीन के समानो के बहिष्कार करने से ही सम्भव है। भारत चीन सीमा विवाद पर देश के सैनिकों की शहादत को लेकर गांव के लोग काफी मर्माहत हैं।लोगो ने चीन के झंडे को जलाकर प्रतीकात्मक विरोध प्रर्दशन किया। लोगो ने एक स्वर में भारत सरकार से मांग की कि चीन से सभी प्रकार के व्यपारिक सम्बन्ध तत्काल प्रभाव से बन्द किए जाए और चीनी वस्तुओं का आयात पूरी तरह से रोका जाए।
इस मौके पर शाहिल सिंह, बालेश्वर पांडेय, रामाशीष सिंह, अम्बिका सिंह, कन्हैया, उमाशंकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।