Skip to content

तेज रफ्तार स्कार्पियो के धक्के से पिता-पुत्र घायल,ईलाज के दौरान पिता की हुई मौत

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारा गांव के समीप रोइनी मौजे में ताड़ीघाट बारा मार्ग पर तेज रफ्तार स्कार्पियो के धक्के से घायल मोटर साइकिल सवार गहमर निवासी पिता पुत्र में से पिता की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी।

बता दें कि मंगलवार को क्षेत्र के बारा रोइनी में बिहार की तरफ बंगाल नंबर की जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने गहमर निवासी हाफिज कमरुद्दीन और उसके बेटे सेराज को पहले धक्का मारा उसके बाद अपने डेरे से घर जा रहे बारा निवासी रविन्द्र यादव को भी धक्का मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खेत मे पलट गई। आनन फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलो को सेवराई पी एच सी भर्ती कराया जिसके बाद स्थिति नाजुक देख परिजन कमरुद्दीन और सेराज को बनारस निजी चिकित्सालय ले गए, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात कमरुद्दीन की मौत हो गयी वहीं सेराज की हालत भी नाजुक बनी हुई है। दूसरी तरफ बारा गाव निवासी रविन्द्र यादव को ट्रामा सेंटर बनारस में भर्ती कराया गया है जहां रविन्द्र की भी हालत नाजुक बनी हुई है। स्कार्पियो चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। देर रात पुलिस आवश्यक कागजी करवाई के बाद स्कार्पियो को कब्जे में लिया।