Skip to content

कोविड 19 संक्रमण से बचने/बचाने हेतु IGOT ट्रेनिंग लें स्वयंसेवक,सेविकाएं-डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र

जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि करोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है अतः हमें अपने और अपने आसपास के लोगों के जीवन की रक्षा के लिए सचेत रहना होगा।

कोरोना महामारी के कारण हम एक आपात स्थिति से हम गुजर रहे हैं, जहां जीवन की रक्षा के लिए हमें अपने दिनचर्या में नई बातें जैसे मास्क का प्रयोग, हाथों को बार-बार साबुन से धोना, समाजिक दूरी का पालन करना इत्यादि को शामिल करना पड़ रहा है वहीं समाज के सभी लोगों के लिए यह जरूरी है कि वह कोरोना वायरस के बारे में तथ्यपरक जानकारी प्राप्त करें ताकि जरूरी सावधानी को अपनाकर जीवन रक्षा की जा सकें। मैं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े समस्त स्वयंसेवक, सेविकाओं से अपील करता हूं कि आप अपने और अपने परिजनों की रक्षा के लिए IGOT पर कोविड-19 बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें। यह प्रशिक्षण कोविड-19 से जुड़ी समस्त जानकारी आपको उपलब्ध कराता है और आपको हर परिस्थिति के लिए तैयार करता है जिससे आप, इस महामारी में सुरक्षित रहें और अपने आसपास के लोगों को सही जानकारी देकर उनके जीवन को भी सुरक्षित करें। इस महामारी से हम सब बचे रहें और इसका शीघ्र उन्मूलन हो मैं ऐसी कामना करता हूं।