Skip to content

कोविड हैल्प डेस्क की स्थापना

जमानियां। तहसील प्रांगण में सोमवार को कोविड हैल्प डेस्क की स्थापना की गई है। यहां आम आदमी को कोरोना के बारे आसानी से जानकारी उपलब्ध होने के साथ ही आने वाले लोगों के हाथों को सेनेटाईज किया जाएगा और थर्मल स्कैनिंग भी की जा सकेगी।
तहसीलदार आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अनलॉक के बाद तहसील आम लोगों के लिए खुल गयी है और दूर दराज से लोग बड़ी संख्या में आ रहे है। ऐसे हालात में शासन ने कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड हैल्प डेस्क की शुरुआत की है। जिसकी शुरुआत तहसील में उपजिलाधिकारी द्वारा हाथ सेनेटाईज कर किया गया है। एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु तहसील में आने वाले सभी लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करने के साथ मास्क लगाने का तरीका, सैनिटाइज कराने का तरीका आदि तैनात कर्मचारी द्वारा बताया जा रहा है। तहसील पर आने वाले जनता के लिए लगाया गया है ताकि कोरोना के संक्रमण से सभी को बचाया जा सके। इसके लक्षण से संबंधित बैनर भी लगाया गया है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया‚ पन्ना यादव‚ कासीम‚ अनिल यादव‚ अरूण कुमार सिंह‚ सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।