Skip to content

प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्र–छात्राओं को विद्यालय परिवार करेगा संमानित

जमानिया । क्षेत्र के मलसा गांव स्थित श्री शिवपूजन इंटर कालेज में सोमवार को प्रधनाचार्य कि अध्यक्षता में बैठक की गयी। जिसमें काॅलेज द्वारा यू.पी. बोर्ड कि परीक्षा में विद्यालय का प्रदर्शन शानदार रहने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया और अव्वल छात्र–छात्रा को सम्मानित करने पर विचार विमश किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ.अरविंद ने कहा कि हाई स्कूल के छात्र अभिषेक ठाकुर ने पूरे विकास खंड में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया है। इस परीक्षा में 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिषेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिस पर सभी उपस्थित लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने अपने सभी अध्यापकों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यापकों के कुशल मार्ग दर्शन में विद्यालय का छात्र विकास खंड में अव्वल आये और उनके प्रयास का ही फल है कि इंटरमीडिएट में 91.5 प्रतिशत छात्र–छात्रा उत्तीर्ण हुए। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट के 181 छात्र–छात्रा प्रथम डिविजन से उत्तीर्ण हुए है। वही हाई स्कूल का रिजल्ट लगभग 95% रहा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अभिषेक ठाकुर सहित अन्य सभी प्रथम डिविजन प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र–छत्राओं को पुरस्कृत किया जाय। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य विजयशंकर राय‚ सतीश राय‚ सच्चिदानंद दुबे‚ परमानन्द गुप्ता‚ अमित राय‚ सुमित राय आदि उपस्थित रहे।