Skip to content

कोविड-19 जांच के उपरांत इच्छुक दंपतियों का होगी नसबंदी

गाजीपुर। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का संचालन 31 जुलाई तक किया जाएगा जिसका उद्देश्य जनसंख्या को स्थिर रखने के लिए परिवार नियोजन के साधनों को लेकर प्रचार-प्रसार करना और इच्छुक लाभार्थियों को सेवाएँ प्रदान कराना है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पखवाड़े का माइक्रोप्लान बना लिया गया है जिसके तहत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन कैंप लगाए जाएंगे। कैंप की तिथि भी निर्धारित की जा चुकी है।

शासन के गाइडलाइन के अनुसार इच्छुक दम्पत्तियों की नसबंदी करने से पूर्व कोविड जांच करना जरूरी है। इस क्रम में मंगलवार को मरदह, भदौरा, बिरनो व सैदपुर मैं कैंप का आयोजन किया जाना था। लेकिन कोविड-19 जांच न हो पाने से इच्छुक दंपत्तियों को वापस भेज दिया गया। वहीं अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से कोविड-19 जांच में नेगेटिव आए लाभार्थियों की बुधवार को नसबंदी कराई जाएगी।
एसीएमओ डॉ केके वर्मा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत परिवार नियोजन कैंप का आयोजन किए जाने से पूर्व नसबंदी कराने आए दम्पत्ति की कोविड-19 जांच आवश्यक है। आज मरदह स्वास्थ्य केंद्र पर कई इच्छुक लाभार्थी नसबंदी कराने के लिए आए थे लेकिन यहां पर कोविड-19 की जांच नहीं हो पाने की वजह से कैंप को स्थगित कर दिया गया। जबकि अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से आज कोविड-19 जांच कराई जा रही है। इस जांच में जो भी लाभार्थी निगेटिव पाया जाएगा उन सभी को परिवार नियोजन कैंप में नसबंदी की सेवा प्रदान की जाएगी और साथ ही प्रतिपूर्ति राशि भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 16, 23 और 30 जुलाई को जमानिया, बाराचावर, देवकली, करंडा, रेवतीपुर ब्लॉक में कैंप का आयोजन किया जाएगा । वहीं 14, 21 व 28 जुलाई को सैदपुर, बिरनो, मरदह ब्लॉक में । 13, 20 और 27 जुलाई को जखनिया, मोहम्मदाबाद, कासिमाबाद ब्लॉक में । 18 और 25 जुलाई को गोड़उर ब्लॉक में । 24 और 31 जुलाई को मनिहारी, मिर्जापुर ब्लॉक में । 20 और 27 जुलाई को सुभाकरपुर ब्लॉक में परिवार नियोजन कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें इच्छुक दंपत्ति इसका लाभ उठा सकते हैं।