Skip to content

उद्योगों एवं कारीगरों की प्रतिस्पर्घा बढ़ाने हेतु दी जायेगी सहायता

गाजीपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0सिंह ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्फृर्ति योजना के अन्तर्गत परम्परागत उद्योगों एवं कारीगरों को प्रतिस्पर्घा बढ़ाने हेतु सहायता दिये जाने की व्यवस्था की गयी हैं।

जिसके अन्तर्गत परम्परागत उद्योगो, शिल्पियों के समूहो में प्रतिस्पर्धा का विकास, शिल्पियों कारीगरों एवं ग्रामीण उद्यमियों को बहु उत्पाद समूहों की स्थापना तथा उत्पाद के विपणन की क्षमता को बढ़ाना स्फूति योजना के अन्तर्गत गैर सरकारी संस्थाओं, समितियों, सहकारी समितियों, फामर्स प्रोड्यूसर्स अर्गनाईजेशन, ट्रस्ट, साझेदारी फर्म सरकारी/अर्ध सरकारी विभाग/संस्थाएं पंचायती राज संस्थाऍ प्राईवेट अथवा पब्लिक लि0 कम्पनी आदि तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन फॅैसिलिटी सेन्टर(सी0एफ0सी) की स्थापना किये जाने की व्यवस्था है। कॉमन फैसिलिटी सेन्टर की स्थापना हेतु कार्यदायी संस्था/विभाग की स्वयं की भूमि होनी चाहिए अथवा संस्था के नाम पर 15 वर्ष की लीज पर होनी चाहिए। योजनान्तर्गत 500 कारीगरों के समूह (कलस्टर) को रू0-2.50 करोड़ तक तथा 500 से अधिक कारीगरों के समूह (कलस्टर) को रू0-5.00 करोड़ तक की वित्तीय सहायता प्राप्त हो सकती है। योजना हेतु संस्था को अपने प्रस्ताव के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। जिसके गैर सरकारी संस्थाओं, समितियों सहाकारी समितियों फामर्स प्रोड्यूसर्स अर्गनाईजेशन, ट्रस्ट, साझेदारी फर्म सरकारी/अर्ध सरकारी विभाग/संस्थाऍं पंचायती राज संस्थाऍं  प्राईवेट अथवा पब्लिक लि0 कम्पनी जो कम्पनी एक्ट की धारा-465(1) के अन्तर्गत पंजीकरण प्रमाण पत्र, कार्यदायी संस्था/विभाग की स्वयं की भूमि अथवा संस्था के नाम पर 15 वर्ष की लीज का प्रमाण पत्र, संस्था की तीन वर्षो की बैलेन्सशीट (चार्टड एकाउन्टेन्ट द्वारा प्रमाणित), स्फूर्ति गाईडलाईन के अनुसार टेम्पलेट-1ए कलस्टर प्रोफाईल, टेम्पलेट 1-बी इम्प्लीमेंटिंग एजेन्सी, बैंक प्रोफाईल, संस्था के कारीगरों का विवरण आधार नम्बर मो0न0 व बैंक एकाउन्ट सहित, संस्था को प्रोजेक्ट कास्ट का लगभग 10 प्रतिशत अपने स्त्रोतों से ब्यय करना होगा। इच्छुक संस्थायें आनलाईन आवेदन कर सकते है या आफलाईन अपना प्रस्ताव कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 44, आमघाट सहाकारी कालोनी गाजीपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर उपलब्ध करा सकते है अधिक जानकारी के लिए मो0नं0-9451357199 पर सम्पर्क कर सकते है।