Skip to content

कोरोना पाजिटिव केस प्राप्त न होने पर कई क्षेत्र हॉट स्पाट से हुए मुक्त

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के निर्देशन में कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित/संक्रमित निम्न ग्रामों में दिनांक 19, 20, 21 एवं 22.07.2020 को लिये गये स्वैब टेस्ट में एक या एक से अधिक कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित इडवाइजरी एवं गाइडलाइन के दृष्टिगत इन ग्रामों को हाट स्पाट/कन्टेन्मेन्ट जोनके रूप में घोषित किया गया था।

जो छोटा महादेव (गोराबाजार)सदर, ग्राम मदनही थाना करण्डा तहसील सदर, ग्राम भड़सर थाना बिरनो तहसील सदर, राधे नगर कालोनी, वंशीबाजार सदर, सुजावलपुर रजदेपुर देहाती सदर, आदर्श गॉव सदर, चकहसन पहेतिया जंगीपुर जखनियॉ, वार्ड नं0-13 गंगानगर थाना व तहसील सैदपुर, फतेहपुर सिकन्दर थाना कोतवाली सदर, ग्राम बरेसर थाना व तहसील जमानियॉ, ग्राम जोगिया मार थाना व तहसील जमानियॉ, कोतवाली सदर, बुद्धा सर्जिकल हास्पिटल थाना व तहसील सैदपुर, अहिरौली माटा थाना बरेसर तहसील कासिमाबाद, ग्राम देवकठिया थाना जंगपुर सदर, ग्राम तियरा थाना खानपुर तहसील सैदपुर, जमालपुर थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम लोहारपुर थाना भावरकोल तहसील मुहम्मदाबाद, जिला पशु अस्पताल (मोहनपुरवा) सदर, जंगीपुर थाना सदर, ग्राम ख्वाजापुर तहसील सदर, मंगलबाजार थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, वकील वाड़ी थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, बखारीपुर थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम परसदा थाना भॉवरकोल तहसील मुहम्मदाबाद, वार्ड नं0-23 थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, हेमराजपुर थाना भॉवरकोल तहसील मुहम्मदाबाद, लोदीपुर खॉस वार्ड नं0-06 थाना व तहसील जमानियॉ, बरूईन थाना व तहसील जमानियॉ, ग्राम गोपालपुर थाना खानपुर तहसील सैदपुर, ग्राम बड़ौरा, ग्राम टड़वा, ग्राम टोडार, ग्राम उचौरी थाना व तहसील कासिमाबाद, बड़ीबाग (निकट होमर्गाड आफिस)कोतवाली सदर, ग्राम गहमर(पट्टी भैरो राय) थाना गहमर तहसील सेवराई, आमघाट थाना कोतवाली तहसील सदर, नरूद्दीनपुरा (नई सब्जीमंण्डी) थाना कोतवाली सदर, कैलाशपुरी कालोनी आईडीबीआई बैंक ग्राम सोहिलापुर, ग्राम सकरा, ग्राम रायगंज थाना कोतवाली तहसील सदर, गाजीपुर, हाट स्पाट/कन्टेमेन्ट जोन 14 दिन के भीतर किसी अन्य केश की पुष्ट न होने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या 04.08.2020 से सहमत होते हुए उक्त क्षेत्रों को जनहीत में हाट स्पाट/कन्टेमेन्ट जोन से मुक्त किया जाता है। उक्त क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कराया जाये। कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव केसा के व्यक्ति से सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा एक सप्ताह होम क्रोन्टान रहने के सम्बन्ध शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा।