गाजीपुर । सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, अजय पालीवाल ने बताया है कि जनपद गाजीपुर मे खरीफ अभियान वर्ष 2020 मे सहाकारिता विभाग को 12439 मै0 टन यूरिया एवं 4367 मै0 टन डीएपी उर्वरक वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। लक्ष्य के सापेक्ष जनपद गाजीपुर की सहकारी समितियों / बिक्री केन्द्रो को अब तक 8733 मै0 टन यूरिया एवं 5526 मै0 टन डीएपी उर्वरक वितरण हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। जिसमें से 8043 मै0 टन यूरिया एवं 4572 मै0 टन डीएपी का वितरण किया गया है।
जनपद के कृषको द्वारा की जा रही यूरिया की मांग को दृष्टिगत रखते हुये दो रैक इफको यूरिया की मॉग शासन स्तर से की गयी है ,जो इसी माह जनपद को प्राप्त होने की सम्भावना है साथ ही जनपद बफर मे आगामी सीजन हेतु भण्डारित यूरिया के स्टाक मे से 783.900 मै0 टन यूरिया जिलाधिकारी महोदय के स्तर से वितरण हेतु आवण्टित की गयी है जिसका प्रेषण किया जा रहा है जनपद मे उर्वरक की कोई कमी नही होगी।