गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड-19 एंड कंट्रोल सेंटर में शनिवार रात्रि 10 बजे कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि डोर टू डोर अभियान जनपद में पुनः चलाया जाय। जिसमे आंगनवाड़ी, आशा, ए0एन0एम0, ग्राम प्रचायत अधिकारी द्वारा वृहद स्तर पर जांच की जाएगी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि जो संदिग्ध व्यक्ति बीमारी से ग्रसित है उसका टेस्ट अवश्य कराया जाए और 24 घंटे के अंदर अगर उस संदिग्ध स्थिति में लगता है तो उस व्यक्ति को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती तत्काल कराया जाये और उसका अच्छे से उपचार किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है उन्हे होम आइसोलेशन गाइडलाइन का प्रोटोकॉल के अनुसार अनुपालन कराया जाये। अगर इस तरीके का कोई पेशेंट पाया जाता है तो उनका सर्वे वीडियो के माध्यम से अवश्य कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा
कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर सर्विलांस टीम की निगरानी कड़ी रहनी चाहिए और उन्हें तत्काल ट्रेस कर उनकी सेंपलिंग की जाये। उन्होंने कहा कि मरीज को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने स्वयं मौके पर दूरभाष के माध्यम से होम आइसोलेशन हुए व्यक्तियो से उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी ली। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको को निर्देश दिया कि कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों को उचित इलाज मुहैय्या कराया जाय इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। चिकित्सक एल वन अस्पताल मे भर्ती मरीजो को कम से कम तीन से चार राउंड अवश्य विजिट करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी व्यक्तियों के स्वैब टेस्ट किए जा रहे हैं उनका मोबाइल नंबर नाम, स्थान, आधार कार्ड, रिकॉर्डिंग में अवश्य रखा जाये। जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि एंबुलेंस सेवा मरीजो को समयान्ंतर्गत उपलब्ध करायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कांटेक्ट ट्रेसिंग व कंटेंटमेंट क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन अवश्य कराया जाए। पूर्व में दो बार चलाई गयी डोर-टू-डोर सर्विलांस अभियान का चलाते हुए कोविड-19 के बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता,अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रगति कुमार,एस0ओ0सी0 ,डी0पी0ओ0 आदि उपस्थित रहे।