जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित ईट भट्ठे पर पुलिस ने रविवार को दबिश दे कर भट्ठे पर शराब बनने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भट्टा मालिक सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
भट्टे से दो हजार लीटर लहन‚ कच्ची शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार अधीक्षक द्वारा अवैध शराब निर्माण बिक्री / तस्कारी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा कि मौजूदगी में कुशल निर्देशन में रविवार कि शाम कोतवाल राजीव कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ शराब बनने की सूचना पर मौके पर पहुचे। जहां कच्ची शराब बनायी जा रही थी। पुलिस को देखते ही अफरा तफरी मच गयी और लोग इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ा कर भट्टा मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। वही मौके से 2 सौ लीटर कच्ची शराब‚ दो हजार लीटर लहन व शराब बनाने का उपकरण बरामद कर कोतवाली ले आयी। ज्ञात हो कि 9 फरवरी 2019 में भट्टा मालिक रामपरीखा पासी तथा 8 फरवरी 2020 में अभियुक्त वकील खान निवासीगण कसेरा पोखरा के विरूध 60 एक्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि भट्टे पर शराब मिलने की सूचना पर दबिश दी गयी थी। जिसमें बड़ी कामयाबी मिली है। भट्टे के मालिक रामपरीखा पासी एवं वकील खान निवासी कसेरा पोखरा तथा राजू उर्फ राजनाथ निवासी सरायमुराद अली को पकड़ा गया है। भट्टे से दो सौ लीटर अवैध शराब‚ 10 किलो 500 ग्राम गुड‚ 500 ग्राम नौसादर‚ एक किलो फिटकरी‚ 5 किलो 500 ग्राम यूरिया आदि बरामद किया गया है। पकड़े गये अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता‚ उपनिरिक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी‚ उपनिरिक्षक अनिल कुमार पाण्डेय‚ कांस्टेबल बलवंत सिंह‚ गोविन्द सिंह‚ रतनेश कुमार‚ गोविन्द निर्मल‚ विवेक पाण्डेय‚ महिला कांस्टेबल पूजा सिंह एवं अंजू मौजूद रही।