दिलदारनगर। पावर हाउस में आगलगी से टेन एमवी के दो ट्रांसफार्मर के जल जाने से सोमवार को पांचवे दिन क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने बिजली विभाग के एक्सईएन महेंद्र मिश्र से नगर सहित 48 गावो में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करने का निर्देश दिया।
क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने बताया कि 5 दिन पूर्व शॉर्ट सर्किट से पावर हाउस में लगे टेन एमबी के दो ट्रांसफार्मर जल गया था तबसे नगर सहित 48 गांव अंधेरे में रहने को मजबूर था जिस पर बीजेपी की सरकार ने 15 दिन के काम को 5 दिन में दूसरा ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति चालू कर दिया गया जिससे क्षेत्र के लोगों को बिजली आपूर्ति से जुड़े समस्याओं का समाधान हो गया। क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने आरोप को खारिज करते हुए बताया कि 4 दिन से सोशल मीडिया पर एक पार्टी द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है यह गलत है जनता सब जानती है कि जिस की सत्ता है वह कार्य कर रही है और 5 दिन के अंदर दूसरा ट्रांसफार्मर लगवा कर चित्र में बिजली आपूर्ति चालू कर दिया गया। बताते चलें कि 5 दिन पूर्व विद्युत उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर में आग लगने से नगर सहित क्षेत्र के 48 गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी जिससे पेयजल के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा बिजली संबंधित उपकरण शोपीस बन गए थे बिजली से संबंधित व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों का धंधा चौपट हो गया था। इस संबंध में पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रयास से जले ट्रांसफार्मरों को मऊ से उस सुल्तानपुर से दिलदारनगर पहुंचा कर क्षेत्र के लोगों को तत्काल बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई गई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के मेहनत से सुल्तानपुर और मऊ से ट्रक द्वारा 10 एमबी के दोनों ट्रांसफार्मरों को दिलदारनगर पावर हाउस पहुंचाकर बिजली विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों के सहयोग कर मदद करने में जुटे रहे जिसका परिणाम है कि चित्रलोक के लोगों को 5 दिन के अंदर बिजली उपलब्ध करा दी गई।