गाजीपुर। जिलाधिकारी/जिला अभिलेख अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 15 जून 2020 के अनुपालन मे राजस्व संहिता की धारा 43 के अनुसार भारत सरकार की स्वामित्व योजना ग्राम आबादी सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया का कार्य किये जाने हेतु जनपद गाजीपुर के कुल 2393 ग्रामो को सर्वेक्षण कार्य अधिसूचित किया गया।
जिसके द्वारा तहसील सदर गाजीपुर के 10 ग्रामो को पायलट पोजेक्ट के रूप में सर्वेक्षण किये जाने हेतु अधिसूचित कर 2393 ग्रामो मे से तहसील सदर गाजीपुर के पूर्व मे अधिसूचित 10 ग्रामो क्रमशः सलारपुर, क्यामपुर, चकबाकर, बाजेपाह, अम्मरटारी, नगवा बुजुर्ग, चक रसूलबारी, चकमसवासी, पाकडपुर, बक्सा, को छोडकर अवशेष 2383 ग्रामो में आबादी सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया का कार्य सम्पादित करने का आदेश देता हूॅ।