Skip to content

जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 25 सितम्बर को

गाजीपुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि प्रतियोगिता विधा में लोकनृत्य (फोक डॉस), लोकगीत (फाक सॉग), एकांकी(वन-एक्ट-प्ले), क्लासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी),कर्नाटक वोकल, सितार वादन, बॉसुरी वादन, तबला वादन, वीणा
वादन, मृदंगम, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिस नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कत्थ्ज्ञक नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, एक्सटेम्पोर (इलोकेशन) एवं मार्शल आर्ट ऐसे व्यक्ति कलाकारो का आयोजन होना है।

जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम  दिनांक 25.09.2020 का प्रातः 10 बजे से स्थान श्री बालेश्वर पाण्डेय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, छावनी लाईन, गाजीपुर में आयोजित है। जिसमें प्रत्येक विकास खण्ड के सर्वश्रेष्ठ कलाकार भाग ले सकते है। प्रतिभागी कलाकारों की आयु 13 से 29 वर्ष के मध्य होने की अनिवार्यता होगी एवं संगीतकार की कोई भी उम्र हो सकती है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु निर्धारित लोकगीत, लोकनृत्य एवं वाद्य-वादन की विधाओं के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय परम्परागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी सम्मलित किया जायेगा।